दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Airplane Crashed: मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश कर गया प्लेन, तीन लोग घायल - मुंबई हवाईअड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर क्रैश हो गया.

airplane crash
विमान दुर्घटनाग्रस्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 10:03 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन क्रैश करने की घटना सामने आई. विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला ये प्राइवेट जेट खराब मौसम के कारण रनवे पर क्रैश कर गया. बहरहाल, रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की पुष्टि की है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि निजी विमान में 6 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य यात्रा कर रहे थे. विमान के रनवे से फिसलने से 3 लोग घायल हो गए हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद विमान को रनवे से हटाने का काम शुरू हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने वाले 34 विमानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया. इनमें इंडिगो के 19, एक्सा के 5, विस्तारा के 6, एमिरेट्स की 1, एयर इंडिया के 2 और एयरएशिया के 1 विमान डाइवर्ट हुए.

सभी सुरक्षा जांचों के बाद डीजीसीए की अनुमति के बाद शाम 6:47 बजे रनवे यातायात के लिए खोल दिया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट (CSMIA) की ओर से संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की अपील की गई. यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया कि हवाई यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले शेड्यूल की जांच कर लें. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हवाईअड्डा असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है.

डीजीसीए ने कहा, "विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरे वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर क्रैश हो गया. इस विमान में छह यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे."

डीजीसीए ने बताया कि भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बारे में एयरपोर्ट ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि भारी बारिश के कारण विमान रनवे से फिसल गया और उसके बाद डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इस दुर्घटना के कारण उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है और रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

इंडिगो में विमान इंजनों की खराबी का मामला :वहीं, दूसरी ओर नागर विमानन महानिदेशालय ने गुरुवार को कहा कि विमान इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिट्नी (पी एंड डब्ल्यू) इंजन वापस मंगाने के दूसरे चरण को लेकर सेवा बुलेटिन जारी करेगी. ज्यादातर इंजनों के 2024 की पहली तिमाही में हटाए जाने की संभावना है. एक बयान के अनुसार, डीजीसीए ने हाल के सप्ताहों में इंडिगो के विमानों में इंजन संबंधी समस्याओं को पी एंड डब्ल्यू के समक्ष उठाया और तत्काल इस पर गौर करने की मांग की.

उड़ान के दौरान इंजन बंद होने (आईएफएसडी) की तीन घटनाओं में से दो 28 अगस्त को सामने आईं, जब मदुरै-मुंबई और कोलकाता-बेंगलुरु के विमानों के इंजन में समस्या आ गई थी. ये ए321 नियो विमान थे. तीसरा मामला तीन सितंबर को अमृतसर-दिल्ली उड़ान से जुड़ा है. वह विमान ए320 नियो था. बता दें कि इंडिगो के बेड़े में ए320 विमानों में पी एंड डब्ल्यू इंजन लगे हैं और कुल 11 इंजन हाई प्रेशर टर्बाइन (एचपीटी) हब समस्या से प्रभावित हुए. यह मामला इंजन निर्माता कंपनी ने जुलाई में उठाया था. दुनियाभर में कुल 200 इंजनों को एचपीटी हब समस्या के कारण वापस मंगाया गया है. पहले चरण में ऐसे इंजनों को 15 सितंबर से पहले वापस मंगाना है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details