दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पुलिस को 248 करोड़ के हाईटेक हथियारों से लैस करने की तैयारी, आज मिल सकती है मंजूरी - 248 करोड़ के हाईटेक हथियारों से लैस होगी

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) को आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस करने की तैयारी है. ये योजना ऐसे समय में आई है जब पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों का दावा है कि कश्मीर में आतंकवाद में कमी आई है.

Jammu and Kashmir Police
जम्मू कश्मीर पुलिस

By

Published : Sep 19, 2022, 4:13 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार को 248 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सौंपा है, जिसकी मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय बैठक बुला रहा है. योजना में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकियों से लड़ने के लिए जेके पुलिस के लिए आधुनिक हथियारों और अन्य उपकरणों के लिए धन स्वीकृत करने का प्रस्ताव है.

हालांकि, यह योजना ऐसे समय पेश की जा रही है जब पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर में आतंकवाद की ताकत और संख्या में कमी आई है. पुलिस का कहना है कि हाल के महीनों में घाटी में आतंकवादियों के पास से कुछ हाइटेक हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं, जिससे उनका मुकाबला करने के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पड़ी है.

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस परियोजना को लेकर आज दिल्ली में बैठक कर रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह, वित्त विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हैं.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के सांबा में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, तलाशी अभियान शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details