वाराणसी : भिखारियों को उद्यमी बनाने वाले बेगर्स कॉरपोरेशन ने मार्च 2027 तक वाराणसी को तीन वर्षों में भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए 100 दिनों का नागरिक जागरूकता अभियान शुरू किया है. यह लोगों से अपील करता है कि भिखारियों को दान न दें, बल्कि उन्हें गरिमा के साथ काम करने और कमाने के लिए कॉरपोरेशन को भेज दें. इसे लेकर आज बेगर्स कॉरपोरेशन की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. कॉरपोरेशन के संस्थापक चंद्र मिश्रा ने बताया कि 'भिखारियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं और उनको काम पर लाने वाले नागरिकों को कॉरपोरेशन नगर पुरस्कार देगा, कोई भी व्यक्ति जो शहर को भिखारी मुक्त बनाने में सहयोग करेगा और भिखारी को लेकर आने पर एक हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.'
रोजगार से जोड़ने का मेगा प्लान तैयार : इस मामले में बेगर्स कॉरपोरेशन के संस्थापक चंद्र मिश्रा ने बताया कि 'एक सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब बनारस में छह हजार भिखारी हैं, इनमें 1400 बच्चे हैं, जबकि परिवार या बच्चों के साथ रहने वाले 18 से 40 वर्ष तक के शारीरिक रूप से सक्षम भिखारी भी यहां पर हैं. इन सभी को तीन महीने का प्रशिक्षण देकर कॉटन के बैग और अन्य चीज तैयार करवाने के अलावा पूजा सामग्री और फूलों की दुकान शुरू करवाने का अभियान एक साल में शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 में 50 भिखारी परिवारों से इसकी शुरुआत करने के बाद 2027 तक 6 चरणों में एक हजार भिखारी परिवारों को रोजगार से जोड़ने का पूरा मेगा प्लान तैयार किया गया है. बेगर्स कॉरपोरेशन ने वर्तमान में 17 परिवारों को भिक्षावृत्ति के जाल से बाहर निकाला है, जो विभिन्न व्यवसाय में लगकर सम्मान के साथ कमाई कर रहे हैं. इनमें से उद्यमिता प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 12 हजार रुपये तक यह काम भी रहे हैं.'