दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIT जमशेदपुर में अक्टूबर तक 100% प्लेसमेंट संभव, 5 स्टूडेंट्स को आस्ट्रेलिया की कंपनी ने दिया 80 लाख पैकेज का ऑफर - jamshedpur news

एनआईटी जमशेदपुर (Placement in NIT Jamshedpur) में अक्टूबर तक 100% प्लेसमेंट संभव है. फिलहाल आस्ट्रेलिया की कंपनी ने संस्थान के पांच विद्यार्थियों को 80 लाख पैकेज का ऑफर दिया है.

placement in NIT Jamshedpur
placement in NIT Jamshedpur

By

Published : Sep 19, 2022, 10:20 PM IST

सरायकेला:नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर (Placement in NIT Jamshedpur) में इस वर्ष अक्टूबर तक 100 फीसदी प्लेसमेंट होने की उम्मीद है. इस वर्ष कॉलेज के 5 छात्रों को आस्ट्रेलिया बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने सर्वाधिक 80 लाख सीटीसी पैकेज का ऑफर दिया है, जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है.


ये भी पढ़ें-छात्रों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, प्रबंधन ने कहा- स्थितियों में हुआ सुधार, अब होगा प्लेसमेंट

एनआईटी कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. अनिल चौधरी और प्लेसमेंट सेल के चयनित छात्र यश वर्णवाल ने बताया कि आस्ट्रेलिया की सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने इस साल भी छात्रों को सर्वाधिक पैकेज का ऑफर दिया है. प्रो. चौधरी ने बताया कि इस साल संस्थान के 5 छात्र-छात्राओं जिनमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के यश वर्णवाल, दीपशिखा और शुभम भट्टाचार्य, इलेक्ट्रिकल ब्रांच की अनामिका चौरसिया और कंप्यूटर साइंस की नमिता चौधरी का कंपनी ने सिलेक्शन किया है.

ये सभी छात्र-छात्रा अगले वर्ष कंपनी में 6 महीने की ट्रेनिंग लेंगे, जहां इन्हें छात्रवृत्ति के तौर पर प्रतिमा 1.3 लाख छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और जुलाई महीने से इन्हें कंपनी में जॉइन कराया जाएगा.

पिछले वर्ष 98 प्रतिशत था प्लेसमेंटःछात्र यश वर्णवाल ने बताया कि पिछले वर्ष एनआईटी जमशेदपुर में 98 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड था, जो इस वर्ष 100% रहेगा. इन्होंने बताया कि प्लेसमेंट सेल का लक्ष्य है कि दीपावली से पहले सभी छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट कराया जाए. गौरतलब है कि गत वर्ष आस्ट्रेलियन कंपनी एटलासियन ने सर्वाधिक 55 लाख रुपये यहां के स्टूडेंट्स को ऑफर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details