नई दिल्लीःकानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju) ने कहा कि भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Chinese Peoples Liberation Army) के बीच बुधवार को हॉटलाइन पर बात हुई. इस दौरान चीन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक (Arunachal youth missing) को सौंपने का संकेत दिया. मंत्री ने कहा पीएलए ने रिहाई के स्थान के बारे में सुझाव दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वे जल्द ही तारीख और समय के बारे में बता सकते हैं. देरी के लिए उनकी ओर से खराब मौसम की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया गया है.
रिजिजू ने मंगलवार को कहा था कि भारत ने अरुणाचल प्रदेश के एक लापता किशोर का विवरण चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ साझा किया है ताकि उनकी हिरासत में रखे गए युवक की पहचान की पुष्टि की जा सके. उन्होंने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा गणतंत्र दिवस पर चीनी पीएलए के साथ हॉटलाइन पर बात हुई. पीएलए ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हमारे नागरिक को सौंपने का संकेत दिया. रिहाई की जगह के बारे में सुझाव दिया है.
पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक चीन की सीमा में मिला