दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीयूष का दावा- दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाएगी भाजपा

त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने कहा कि टीटीएएडीसी (Tripura Tribal Areas Autonomous District Council) क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा हुई हैं, इसके बावजूद भी जनता ने अपने इरादे जता दिए हैं. साथ ही उन्हाेंने दावा किया कि पार्टी काे लाेगाें का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

पीयूष
पीयूष

By

Published : Apr 7, 2021, 2:14 PM IST

अगरतला :त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने मंगलवार शाम कहा कि त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद(TTAADC) क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा हुईं, जिसे जनता ने अपने मजबूत संकल्प से नाकाम कर दिया है.

टीपीसीसी अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि बीजेपी, स्वायत्त जिला परिषद में दो अंकों के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी. इससे कांग्रेस निर्वाचित परिषद के गठन में एक निर्णायक कारक बन सकती है.

हालांकि, उन्हाेंने आंकड़ाें पर ज्यादा बात नहीं करते हुए दावा किया कि बेशक, कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. टीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि भारी संख्या में लाेग पार्टी के समर्थन में हैं. राज्य के लोगों ने पार्टी पर भराेसा दिखाया है.

इसे भी पढ़ें :त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला, पार्टी ने किया राज्यव्यापी बंद का आह्वान

चुनाव काे लेकर राज्य में हाे रही छिटपुट हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए उन्हाेंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी समर्थित उपद्रवियों ने मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने से राेकने और डराने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद लाेग मतदान केंद्रों पर गए और वोट डाले.

उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नबादल बानिक पर भी निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि हर जगह भाजपा के उपद्रवियों ने लाेगाें काे राेकने की काेशिश की, लेकिन लाेग अपने गणतांत्रिक अधिकाराें काे लेकर जागरूक हैं. यही वजह है कि भाजपा काे लाेगाें ने नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details