हरिद्वार:केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचकर पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की और गंगा की आरती में भाग लिया. वहीं, आज पीयूष गोयल ने सीसीआर (मेला नियंत्रण भवन) में हरिद्वार जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा हरिद्वार एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. हमने 4 साल में जो किया है, वो पिछले 70 सालों में नहीं किया गया था. यह पीएम मोदी का ही विजन है, जो इसे चला रहा है. चुनावों ने साबित कर दिया कि यह उनका विजन वही है, जो राज्य चाहता है. उन्होंने आगे कहा कि सारे रास्ते साफ, अब गंगा भी साफ है. नमामि गंगे और स्वच्छ भारत ने लोगों को यह एहसास कराया है कि स्वच्छता महत्वपूर्ण है और इसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया हमारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरे जोरों पर काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि रिसर्च लैब का किया निरीक्षण, गंगा आरती में हुए शामिल
पीयूष गोयल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जो राज्य बहुत ज्यादा विकास से सुशोभित नहीं रहे हैं, उनको आकांक्षी जिले के नाते आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों को प्रोत्साहित किया है. मोदी सरकार की अप्रोच है कि सभी जनप्रतिनिधि चाहे केंद्र के हों या राज्य सरकारें हों, लोकल इकाइयों के हों मिलकर उन महत्वाकांक्षी जिलों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे.