नई दिल्ली :रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि, किसान संगठनों के आंदोलन खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे पंजाब में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने जा रही है.
गोयल ने ट्वीट किया कि, 23 नवंबर से पंजाब में रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद, भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों, किसानों और उद्योगों को ट्रेन परिचालन से काफी फायदा होगा.
सीएम अमरिंदर सिंह ने की थी अपील
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य में ट्रेन सेवाओं के निलंबन पर किसानों से बातचीत के बाद रेल सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है. अमरिंदर सिंह ने किसान संगठनों से अपील की थी कि, वो रेलवे ट्रैक खाली करें और ट्रेनों और मालगाड़ियों को फिर से चलने दें.
आरपीएफ एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि लुधियाना में सभी ट्रैक साफ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है ताकि कोई समस्या न हो. वहीं दूसरी ओर फिरोजपुर डिवीजन के मंडल अध्यक्ष ने पंजाब के किसानों को गाड़ियों को चलाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस ट्रेन पंजाब को विशेष रूप से जाना जाता है, स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस जो वर्तमान में अंबाला तक चल रही है, वह पंजाब भी जाएगी.