शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता के नए युग की शुरुआत हो रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पत्रकारों से बातचीत में पीयूष गोयल ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत की जो छवि बनाई है और विश्व के नेताओं से उनकी जो आत्मीयता रही है, उससे भारत की छवि दुनिया में बेहतर हुई है. यह प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान सभी ने महसूस भी किया है. भारत की ओर आज पूरे विश्व की नजरें निवेश और व्यापार बढ़ाने को लेकर है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि आज पूरे विश्व में उत्साह है कि भारत में निवेश किया जाए और व्यापार बढ़ाया जाए. भारत एक ऐसा सहयोगी देश उभरकर सामने आया है कि जिसके ऊपर भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम है कि आज देश का विदेशी व्यापार भी कई गुना बढ़ गया है.
चालू वित्त वर्ष में निर्यात 400 अरब डॉलर पहुंच सकता है: गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के पहले छह महीनों में निर्यात प्रदर्शन दर्शाता है कि भारत चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को पार कर जाएगा.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले वर्ष देश का निर्यात 290 अरब डॉलर था. वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 21 सितंबर तक निर्यात के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि चालू वित्त में निर्यात 400 अरब डॉलर के लक्ष्य से अधिक हो सकता है.