दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश संबंधों की मजबूती के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला, रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण : गोयल - पीयूष गोयल भारत बांग्लादेश बैठक

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-बांग्लादेश के हितधारकों की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया.

piyush-goyal
पीयूष गोयल

By

Published : Mar 7, 2022, 9:35 PM IST

नई दिल्ली :वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला, साथ मिलकर रक्षा उपकरणों का उत्पादन, निवेश के संभावित क्षेत्रों की तलाश और फार्मा जैसे क्षेत्रों पर खास ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने भारत-बांग्लादेश के हितधारकों की बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा कि दोनों देश 'दुनिया की फार्मेसी' बनने की दिशा में काम कर सकते हैं.

गोयल ने कहा कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और भारत आने वाले दिनों में पड़ोसी देश के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को आगे बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कहा, 'क्या मैं भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने के लिए चार केंद्रित क्षेत्रों का सुझाव दे सकता हूं- क्या हम निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला बना सकते हैं, जो वक्त की जरूरत है, हमें रक्षा उपकरणों के संयुक्त उत्पादन को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है और कपड़ा, जूट, चमड़ा, जूते, चिकित्सा उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे निवेश के संभावित क्षेत्रों में काम करने जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि चौथा क्षेत्र फार्मेसी है, जहां दोनों देश ‘दुनिया की फार्मेसी’ बनने की दिशा में काम कर सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details