दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में पीयूष गोयल होंगे सदन के नेता, थावर चंद गहलोत का स्थान लेंगे

राज्य सभा में पीयूष गोयल (Piyush Goyal Rajya Sabha) होंगे सदन के नेता, वह थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे.

By

Published : Jul 14, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:35 PM IST

goyal
goyal

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal ) को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है. वह थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि संसदीय कार्य मंत्रालय ने राज्यसभा सचिवालय को सूचित किया है कि गोयल सदन के नेता होंगे. वहीं लोक सभा में विपक्ष के नेता के रूप में अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ही बने रहेंगे.

राज्यसभा के दो बार के सदस्य गोयल वर्तमान में उच्च सदन में राजग के उप-नेता हैं और वह केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी हैं. उनके पास वाणिज्य और उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता तथा कपड़ा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों का दायित्व है. वर्ष 2014 में मंत्री बनने से पहले गोयल पार्टी के कोषाध्यक्ष थे. वह भाजपा की चुनाव प्रबंधन गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं.

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details