गाजियाबाद :केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को गाजियाबाद में नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) में पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा (Packaged Drinking Water Test Facility) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर निदेशक मंडल को संबोधित करते हुए, पीयूष गोयल ने गुणवत्ता मूल्यांकन और आश्वासन में प्रौद्योगिकी की छलांग लगाने के लिए एनटीएच की सराहना की. गोयल ने कहा, अगर भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, तो गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता मूल्यांकन और गुणवत्ता आश्वासन विश्व स्तर से कम नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को वास्तव में एक वैश्विक शक्ति बनाना है, अगर हमें दुनिया को अपनी ताकत, अपनी क्षमताओं को दिखाना है, अगर हमें आपसी मान्यता समझौते करना है, तो हमें अपनी प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाना होगा. अच्छी तरह से प्रशिक्षित होना होगा, हमारे उपकरण दुनिया में सबसे अच्छे उपलब्ध होने चाहिए.
मोदी-योगी के मार्गदर्शन में तरक्की की राह पर उत्तर प्रदेश: गोयल
वहीं, गाजियाबाद में आयोजित विराट वैश्य महाकुंभ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश को एक ईमानदार सरकार मिली, जिसकी बदौलत प्रदेश तरक्की की राह पर बढ़ रहा है. गोयल ने कहा, केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकारें समय की सबसे बडी आवश्यकता हैं. उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.