नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) की छूट और कोविड 19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नए व्यापार बाधाओं को दूर करने का आह्वान किया है. गोयल ने वैक्सीन भेदभाव (vaccine differentiation) या कोविड पासपोर्ट जैसे नए व्यापार बाधाओं को सक्रिय रूप से हल करने का आह्वान किया, जो गतिशीलता प्रतिबंध लगाते हैं और महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कर्मियों की आवाजाही को बाधित करते हैं.
बता दें, गोयल मंगलवार को नेपल्स, इटली में जी20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय मीटिंग को संबोधित कर रहे थे.
यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर विश्व को देना चाहिए जोर
बैठक को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि महामारी के प्रति हमारी प्रतिक्रिया को आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करके टीकों और अन्य कोविड-19 संबंधित स्वास्थ्य उत्पादों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. गोयल ने कोविड-19 के खिलाफ शीघ्र यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि G20 देशों को स्वास्थ्य सेवाओं के मुक्त प्रवाह को सक्षम करके दुनिया के नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और अधिक किफायती बनाने के प्रयासों में शामिल होना चाहिए. उन्होंने भारत में टेलीमेडिसिन पहल "ई संजीवनी" के बारे में बताया कि किस तरह वह लाखों भारतीयों को लाभ मिल रहा.