दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेटेंट के लिए आवेदन करने वाले शिक्षण संस्थानों के लिए बड़ी खबर - Piyush Goyal announces fee reduction

पेटेंट के लिए आवेदन करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी घोषणा की है.

पेटेंट
पेटेंट

By

Published : Aug 18, 2021, 6:55 AM IST

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पेटेंट के लिए आवेदन करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लिए शुल्क में 80 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है. चाहे ये संस्थान देश में हों या विदेश में, उन्हें इस छूट का लाभ मिलेगा.

गोयल ने मंगलवार को कहा कि पूर्व में 80 प्रतिशत शुल्क कटौती उन सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मिलती थी, जो सरकार के स्वामित्व में है. गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी अनुचित है. ऐसे में नवोन्मेषण सिर्फ सरकारी संस्थानों से ही आता.

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के बौद्धिक संपदा पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि अब 80 प्रतिशत की शुल्क कटौती सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मिलेगी. चाहे वे सरकारी संस्थान हों, सरकार से मदद प्राप्त करने वाले संस्थान हों या निजी संस्थान. ये संस्थान चाहे देश में हो या विदेश में, उन्हें यह रियायत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को 80 प्रतिशत शुल्क कटौती का लाभ मिलेगा.

इसका मतलब है कि किसी संस्थान के लिए प्रकाशन या नवीकरण का शुल्क 4,24,500 रुपये से घटकर 85,000 रुपये रह जाएगा.

इसे भी पढ़ें :आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना : गोयल

गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह विश्वविद्यालयों के लिये बड़ा प्रोत्साहन होगा और मुझे उम्मीद है कि कई नये विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान इसमें भाग लेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details