पिथौरागढ़ :उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. पिथौरागढ़ में भीनिचले इलाकों में जहां भारी बारिश हो रही है तो वहीं उच्च हिमालयी इलाकों में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है. चीन और नेपाल सीमा से लगी दारमा व व्यास घाटी पूरी तरह बर्फ से पट गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित गांवों में 3 फीट से ज्यादा बर्फ पड़ी है. जिसके चलते आम जनजीवन पटरी से उतर गया है. भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आईटीबीपी और सेना की अग्रिम चौकियों नेलांग समेत नागा, नीलापानी और सुमला में पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. उधर, भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात नालों में मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है.
भारी बर्फबारी के चलते बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बलों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चीन से बढ़ते तनाव को देखते हुए बीते साल की तरह इस साल भी सर्दियों में भारी बर्फबारी के दौरान भी जवान सीमाओं की सुरक्षा में डटे हुए हैं. जबकि, बर्फबारी के बाद माइग्रेशन वाले गांवों का नजारा देखते ही बन रहा है. चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के अंतिम गांव कुटी (11,500 फीट) में बीती रात हुई भारी बर्फबारी के बाद पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है.
व्यास और दारमा घाटी के इन गांवों में बिछी सफेद चादर