दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेक्सटॉर्शन गैंग का मुख्य आरोपी चढ़ा पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे, वीडियो बनाकर पीड़ित से ठगे थे 45 लाख - पिथौरागढ़ न्यूज

sextortion case in pithoragarh उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के खिलाफ पिथौरागढ़ में पांच मामले दर्ज हैं. गिरोह ने करीब 50 लाख रुपए की ठगी की है. पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी ने हाल ही में पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति से 45 लाख रुपए ठगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 5:12 PM IST

पिथौरागढ़: देशभर में सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले गैंग का मुख्य आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर उत्तराखंड लाया गया है.

एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि इस गिरोह का शिकार हुए एक व्यक्ति ने पिथौरागढ़ साइबर सेल में तहरीर दी थी. पीड़ित ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया था कि किसी अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल आया था. इसके बाद से ही उसे पुलिस अधिकारी बनकर कुछ लोग डरा धमका रहे थे.
पढ़ें-साइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...

गंवा दिए 45 लाख:पीड़ित का कहना था कि अपनी इज्जत बचाने के लिए उसने धीरे-धीरे करके आरोपियों को करीब 45,43,000 रुपए दे दिए. इसके बाद भी जब आरोपी उसे परेशान करते रहे तो आखिर में उसने पुलिस में पूरे मामले का शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के बारे में खोजबीन जुटाना शुरू किया.

पिथौरागढ़ में सेक्सटॉर्शन के मामले: एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची. आरोपी की पहचान गुज्जर उर्फ पवन पुत्र विजेन्दर निवासी दिल्ली दरवाजा के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने कामा राजस्थान से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक अभीतक पिथौरागढ़ जिले में सेक्सटॉर्शन के 5 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिसमें कुल 49,06,939 रुपए की ठगी हुई है.

एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस पांच मामलों में अभीतक एक ही गिरोह का नाम सामने आया है, जिसके आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें एक मुख्य आरोपी अब पुलिस के हाथ आया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
पढ़ें-पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे साइबर ठगी, हापुड़ में 3 ठग गिरफ्तार

साइबर ठग ऐसे बनाते हैं शिकार:पुलिस ने बताया कि सेक्सटॉर्शन के मामले में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. दरअसल, साइबर ठग फेक आईडी बनाकर पहले सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, इसके बाद वो फ्रेन्डली माहौल बनाते हैं. बाद में व्यक्ति को अपने जाल में फंसाने के लिए अश्लील बातें की जाती हैं. धीरे-धीरे इसी तरह बात आगे बढ़ती है और दोनों के बीच अश्लील वीडियो कॉल होने शुरू हो जाते हैं.

इसी तरह आरोपी अश्लील वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उसी के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करते हैं. अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में अक्सर व्यक्ति इस तरह के मामलों की शिकायत पुलिस में नहीं करता और उसी का फायदा उठाकर आरोपी उन लोगों को डराकर मोटा पैसा ऐंठ लेते हैं.

पुलिस की अपील: पुलिस ने अपील है कि लोग अनजान व्यक्तियों की फ्रैंन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें और न ही अनजान नम्बर से वीडियो चैट करें, वरना आप भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं. आपकी सावधानी ही आपका बचाव है. यदि कोई व्यक्ति इस जाल में फंस भी जाता है तो वो तुरंत पास के पुलिस स्टेशन या साइबर थाने में जाकर शिकायत जरूर करें. इसके उसकी गाढ़ी कमाई लुटने से बच सकती है और वो किसी बड़ी मुसीबत में भी नही फंसेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details