पंजाब में नौकरानी पर दो पिटबुल डॉग ने किया हमला, मुंह समेत कई जगह बुरी तरह नोचा - dog attacks
पंजाब में एक महिला पर दो पिटबुल डॉग ने हमला किया. महिला के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. pitbull dogs attacked woman in mohali.
मोहाली: पंजाब में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और हर दिन कहीं न कहीं कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक मामले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पर दो पिटबुल डॉग ने हमला कर बुरी तरह से नोच डाला. हमले में गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में भर्ती महिला के रिश्तेदार
गुरु तेग बहादुर नगर निवासी प्रकाश सिंह अपने परिवार के साथ बेटे की शादी समारोह में गए थे. घर में उनकी सास अकेली थीं. दोपहर में उसके रिश्तेदार कुत्तों को रोटी व अन्य खाना खिलाने गए थे. जैसे ही नौकरानी राखी घर में दाखिल हुई, खुले घूम रहे पिटबुल कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.
कुत्तों ने महिला राखी का आधा मुंह नोच लिया और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह से फाड़ डाला. ऐसा करीब कुछ मिनटों तक चलता रहा. ऐसे में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पीड़िता को कुत्तों से बचा सके.
महिला की गर्दन, पेट, हाथ, जांघ और दोनों पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं. जिस घर में महिला काम करती थी उसका मालिक एक शादी में गया हुआ था. वह पहले दिन ही घर की सफाई करने आ गई. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है, लेकिन कुत्ते के मालिकों पर क्या कार्रवाई होती है ये तो वक्त ही बताएगा.
उत्तराखंड में महिला पर हमला: इस घटना से पहले उत्तराखंड के रुड़की शहर में पिटबुल कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वृद्धा किसी काम से घर से बाहर जा रही थी तभी अचानक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बुजुर्ग के चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह से नोच डाला.
वहां, मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला को कुत्ते से बचाया और फिर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल ने गंभीर रूप से घायल महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. बुजुर्ग के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि कानून के मुताबिक ऐसे जंगली जानवरों को घरों में रखना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी लोग ऐसे जानवरों को पालते हैं.