अहमदाबाद:अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आ गई है. सड़कों पर कई जगह पर गड्ढे है. भारी बारिश के कारण सड़क धंसने का लाइव वायरल वीडियो एक बार फिर सामने आया है. अहमदाबाद शहर के अमराईवाड़ी इलाके में मेट्रो पिलर 119 के पास भारी बारिश वजह से गड्ढे हो गये है. यह गड्ढा इतना भीषण था कि एक कार इसके अंदर समा सकती थी.
स्थानीय लोगों ने अब गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दिया है. यहां एएमसी की घोर लापरवाही उजागर होती है. अहमदाबाद में सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौतरलब है कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है. बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. आलम यह है कि न सिर्फ शहरों की गलियां और सड़कें बल्कि नेशनल हाईवे को भी काफी नुकसान हुआ है.