नई दिल्ली :ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि मीन राशि वालों के लिए नववर्ष 2022 (Pisces Yearly Horoscope 2022) मिलाजुला रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत में पारिवारिक कलह हो सकती है, जिसके कारण शुभ कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होंगे और मन भी अशांत रहेगा. इस साल 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके फलस्वरूप भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा.
इस साल व्यापारी वर्ग के जातकों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन खर्चों की अधिकता के कारण आपको तनाव महसूस हो सकता है. वहीं 12 अप्रैल को राहु मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में राहु की यह स्थिति मीन राशि के छात्रों के मन को भटकाएगी. आपको सलाह दी जाती है कि ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करें और उचित परिणाम प्राप्त करें. जो जातक उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा.
29 अप्रैल 2022 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि की यह स्थिति विदेश जाने वालों की इच्छा को पूर्ण करेगी. बृहस्पति की वक्री स्थिति पति-पत्नी के बीच प्रेम के साथ-साथ आपसी संबंधों में मजबूती लाएगी. इस वर्ष अविवाहित जातकों का विवाह योग बन रहा है. प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए यह समय शुभ रहेगा. यह साल मीन राशि के लिए पारिवारिक दृष्टि से भी काफी अच्छा रहेगा. इस वर्ष आप संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं. कुल मिलाकर मीन राशि वालों के लिए साल 2022 सफलता से भरा हुआ रहेगा.
करियर
मीन राशि (Pisces Yearly Horoscope 2022) के वह जातक जो स्नातक कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस वर्ष नई नौकरी मिल सकती है. वहीं वे जातक जो कार्यरत हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आशंका इस बात की भी है कि आपके कार्यक्षेत्र में ऐसी परिस्थिति बने कि आपको नौकरी छोड़नी पड़ जाए. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप इस दौरान किसी भी तरह का उग्र या तल्ख व्यवहार कार्यक्षेत्र में न दिखाएं अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है, जिसकी वजह से हालात और भी बिगड़ सकते हैं. इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि साल 2022 में आपका स्थानांतरण हो. मीन राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि साल 2022 में कोई भी नई नौकरी शुरू करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे तरीके से जांच-पड़ताल अवश्य कर लें.
आर्थिक स्थिति
साल 2022 की शुरुआत मीन राशि (Pisces Yearly Horoscope 2022) के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छी रहने की संभावना है. साल के मध्य में आपको अपने आर्थिक व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि इस अवधि में आपकी आय तो बढ़ने की संभावना है ही लेकिन इस दौरान आप पर कर का बोझ भी बढ़ सकता है. इस अवधि में आपकी निवेश की योजनाएं आपको फायदा दे सकती हैं. यदि निवेश से जुड़ा कोई कानूनी मामला चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. साल 2022 के दूसरे छह माह में आपको सफलता मिल सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की भी संभावना है. यह साल भविष्य में आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है.
यह वर्ष मीन राशि के जातकों के लिए वाहन या संपत्ति खरीदने या बेचने के दृष्टिकोण से बेहद लाभदायक रहने की संभावना है. अप्रैल से लेकर सितंबर तक का महीना क्रय-विक्रय के कार्य हेतु मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल रह सकता है. हालांकि इस दौरान आपको संपत्ति खरीदते वक्त सजग रहने और बजट के अंदर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस अवधि में आपको अचानक ही किसी जरूरी कार्य में धन खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है.
परिवार
साल 2022 में आपका पारिवारिक जीवन हल्का तनावपूर्ण रह सकता है. इस वर्ष आप काम के प्रति अत्यधिक समर्पित होने की वजह से व्यस्त रह सकते हैं, जिसकी वजह से आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारने में असमर्थ रह सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी संतान है तो आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष आप समय निकाल कर अपने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें. इस कार्य से आपके बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद मिल सकती है. यदि आपकी दूसरी संतान विवाह योग्य हो चुकी है तो साल 2022 उसके विवाह के लिए उपयुक्त वर्ष साबित हो सकता है.
मीन राशि के नव विवाहित जोड़े इस वर्ष पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं. साल 2022 में मीन राशि के जातकों का अपनी दूसरी संतान के साथ बेहतर रिश्ते रहने की संभावना है. यह साल आपके लिए संतान की दृष्टिकोण से अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि बृहस्पति इस वर्ष 13 अप्रैल को आपकी लग्न राशि में गोचर करने वाला है. इस अवधि में आपकी संतान अपने परिश्रम के दम पर सफलता हासिल कर सकती है. यह अवधि आपकी दूसरी संतान के लिए बेहद ही सकारात्मक रह सकती है.