दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विधानसभा चुनाव : पिंक बूथ बना आकर्षण का केंद्र

केरल विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच यहां पिंक बूथ आकर्षण का केंद्र बना. यह बूथ केवल महिला मतदाताओं के लिए विशेष रूप से बनाया गया था. कोल्लम जिले में इस तरह के दर्जनों पिंक बूथ बनाए गए थे, जहां महिला मतदाताओं ने अपना वोट डाला. क्या थीं पिंक बूथ की विशेषताएं, यहां पढ़ें...

पिंक बूथ बना आकर्षण का केंद्र
पिंक बूथ बना आकर्षण का केंद्र

By

Published : Apr 7, 2021, 1:40 AM IST

कोल्लम : केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान यहां पिंक बूथ आकर्षण का केंद्र बना. यह बूथ केवल महिला मतदाताओं के लिए विशेष रूप से बनाया गया था. कोल्लम जिले में इस तरह के दर्जनों पिंक बूथ बनाए गए, जहां महिला मतदाताओं ने अपना वोट डाला.

इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की मदद के लिए महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. इन केंद्रों की खासियत यह रही कि यहां स्पेशल पुलिस ऑफिसर के बदले एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल और कोविड-19 फैसिलिटी वालंटियर्स के बदले आंगनबाड़ी कर्मी और पंचायत स्वीपर महिला कर्मियों को मतदाताओं की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी.

प्रिजाइडिंग ऑफिसर नीसा सी के नेतृत्व में पोलिंग असिस्टेंट और प्रथम पोलिंग ऑफिसर बूथ पर चुनाव गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. इन बूथों पर आईटीबीटी जवानों का पहरा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details