नई दिल्ली:एविएशन रेगुलेटर नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को कर्मचारियों की कमी के वजह से प्रशिक्षित को लाइसेंस जारी करने में अधिक समय लग रहा है. प्रशिक्षण के बाद किसी भी व्यक्ति को कॉमर्शियल विमान उड़ाने के लिए पात्र होने को वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL) हासिल करने की जरूरत होती है. फिलहाल पायलट को अपना लाइसेंस लेने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन आने वाले दिनों में इंतजार की अवधि और बढ़ने की आशंका है.
मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए एविएशन रेगुलेटर नगर विमानन महानिदेशालय ने कहा कि डीजीसीए लाइसेंस जारी करने के लिए सांकेतिक समयसीमा को पूरा कर रहा है. पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए आवेदन देने में देरी हो सकती है क्योंकि पहले आवेदन देने वाले की जटिलता और पूर्णता के आधार पर ही लाइसेंस दिया जाएगा. डीजीसीए वाणिज्यिक पायलट लाईसेंस जारी करने और बदलने के लिए समयसिमा 20 और 30 वर्किंग डे है.