दिल्ली

delhi

Makar Sankranti 2023: ठंड पर आस्था भारी! हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Jan 15, 2023, 12:00 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भीड़ उमड़ रही है. माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. यही वजह कि हर कोई गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहता है. बीते रोज भी 3 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी.

Pilgrims Taking Holy Bath in Ganga
हरिद्वार में गंगा स्नान

हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़.

हरिद्वारः आज दूसरे दिन भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही आज से ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो रहे हैं. इस अवसर को काफी खास माना जाता है. लिहाजा, हरिद्वार में भीषण ठंड होने के बावजूद भी काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान का करने आए हैं. मकर संक्रांति और रविवार होने के चलते आज हरिद्वार में गंगा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ रही है.

हरिद्वार में मकर संक्रांति 2023 के मौके पर गंगा स्नान और पुण्य कमाने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए हैं. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. श्रद्धालुओं में गंगा में स्नान कर मोक्ष पाने और पुण्य कमाने की प्रबल इच्छा दिखाई दे रही है. ऐसे में पुण्य कमाने और सुख-समृद्धि के लिए हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाई जा रही है. श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा स्नान और दान करने से उनको पुण्य मिलता है. साथ ही कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती है.

माना जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने और तिल व खिचड़ी आदि का दान करने से असीम पुण्य फल की प्राप्ति होती है. पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजामात किए गए हैं. घाटों पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं तो ट्रैफिक को लेकर भी प्लान बनाकर लागू किया गया है. बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर कल हरिद्वार में 3 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी. आज भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. हरिद्वार के हरकी पैड़ी से लेकर सभी घाटों पर गंगा स्नान के लिए भीड़ जुटी है.
ये भी पढ़ेंःMakar Sankranti 2023: जानें मकर संक्रांति का क्या है वैज्ञानिक महत्व, इस दिन कौन सा काम न करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details