रुद्रप्रयाग :रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश थम गई है. मंगलवार दोपहर से मौसम खुल चुका है और धूप भी नजर आ रही है. इससे यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिन हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री के बारिश वाले एप पर चुटकी ली है.
रुद्रप्रयाग में बारिश थमने के बाद जन-जीवन दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. यात्रियों को जल्द ही केदारनाथ यात्रा खुलने की उम्मीद है. वहीं, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बारिश कम और ज्यादा करने वाले एप की याद दिलाई है. तीर्थ पुरोहितों ने शिक्षा मंत्री से पहाड़ में हो रही बारिश से एप के जरिए निजात दिलाने की मांग की है.
मंत्री धन सिंह रावत का बयान
मानसून के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बयान दिया था कि अब ऐसा एप आने वाला है, जिससे बारिश को कम और ज्यादा किया जा सकता है. इसके साथ ही जिस स्थान पर बारिश नहीं हो रही है, वहां भी बारिश करवाई जा सकती है. ऐसे में पिछले तीन दिन से हुई बारिश ने केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों को उच्च शिक्षा मंत्री के इस बयान की याद दिला दी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री से निवेदन कर इस एप का इस्तेमाल कर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आफत मूसलाधार : 44 की मौत, गुजरात सीएम ने धामी से की बात