कोलकाता : बीजेपी की प्रस्तावित रथयात्रा को लेकर बंगाल में घमासान जारी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले महीने भर चलने वाली पार्टी की रथयात्रा का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी ने चुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए फरवरी और मार्च में रथयात्राएं निकालने का निर्णय लिया है.
बंगाल : भाजपा की रथयात्रा रोकने के लिए HC में याचिका
फरवरी और मार्च में होने वाली बीजेपी की रथयात्रा पर रोक लगाने के वकील राम प्रसाद ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.
कलकत्ता हाईकोर्ट
पढ़ें : पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगी स्मृति ईरानी, ममता को देंगी सीधी चुनौती
बीजेपी की रथयात्रा को रद्द करने की मांग को लेकर वकील राम प्रसाद ने कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जनहित याचिका में कहा गया है कि इस रथयात्रा से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.
Last Updated : Feb 3, 2021, 3:51 PM IST