कोलकाता :पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद हुई हिंसक घटनाओं में दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हुई है. ताजा घटनाक्रम में कलकत्ता हाईकोर्ट की संविधान पीठ ने हिंसा के मामले पर सुनवाई की. आज की संक्षिप्त कार्यवाही के दौरान अदालत की पांच जजों वाली संविधान पीठ ने प्रदेश के गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है.
पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा को लेकर अदालत ने पूछा है कि किन जगहों पर हिंसा हुई और इस पर सरकार ने क्या कार्रवाई की, इस संबंध में पूरी रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश की जाए. यह जनहित याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट के ही एक अधिवक्ता ने दायर की है.