नई दिल्ली : टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के पूर्व सदस्य डॉ. जैकब पुलियाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है. याचिका में सरकार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को निर्देश देने की मांग की गई है. कोर्ट से अपील की गई है कि टीकों से जुड़े सभी घटक कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान प्रत्येक चरण में एकत्र डेटा और टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव से जुड़ी जानकारी मुहैया कराएं.
याचिकाकर्ता ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से वैक्सीन पर चर्चा के लिए विषय विशेषज्ञ समिति और एनटीएजीआई के बीच हुई बैठक के विवरण का खुलासा करने की अपील भी की है. उन्होंने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से भी टीकों के आपातकालीन उपयोग को लेकर अनुमति देने और आवेदन खारिज किए जाने को लेकर हुए फैसलों का विवरण भी मांगा है. इसके अलावा टीकों के उत्पादकों की ओर से आवेदन के साथ डीसीजीआई को दिए गए दस्तावेजों की जानकारी भी मांगी गई है.
जनहित याचिका दायर करने वाले की दलील है कि मांगी गई जानकारी यह पता लगाने के लिए आवश्यक है कि आबादी का एक निश्चित भाग टीकों से हो रहे प्रतिकूल प्रभावों के दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील है या नहीं. याचिकाकर्ता का कहना है कि मांगी गई जानकारी से यह भी निर्धारित होगा कि विभिन्न आयु समूह के लोगों में किस तरीके के प्रतिकूल प्रभाव हो रहे हैं.