आइजोल : मिजोरम में एक महीने में 1,700 से अधिक सुअरों की जान लेने वाले 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर' (एएसएफ) को अब भी नियंत्रित नहीं किया जा सका है.
पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक (पशु स्वास्थ्य) डॉ. लालमिंगथंगा ने बताया कि यह बीमारी अन्य इलाकों में फैल रही है जबकि इस बीमारी के केंद्र में रोज होने वाली मौतों में कुछ हफ्तों में गिरावट देखने को मिली है.
इससे पहले राज्य सरकार ने लुंगलेई जिले में लुंगसेन गांव और इलेक्ट्रिक वेंग, आइजोल में आर्म्ड वेंग और एडेनथर इलाकों, सेरचिप जिले में केतुम गांव और दक्षिण मिजोरम के सिआह शहर में वेपी-1 को इस बीमारी का केंद्र घोषित किया था.
लालमिंगथंगा ने बताया कि कुछ और इलाकों को इस बीमारी का केंद्र घोषित किया जाएगा.