चित्रदुर्ग (कर्नाटक) : अयप्पा स्वामी के दर्शन करने के चार दिनों के भीतर कबूतर अपने घोंसले में लौट आने का मामला सामने आया है. बता दें कि चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु तालुक के मेगलहट्टी गांव के वेंकटेश को कबूतर पालने का शौक है. उन्होंने अयप्पा स्वामी को माला पहनाई थी, इसी क्रम में वह भगवान के दर्शन के लिए सबरीमाला गए थे. इस दौरान वह अपने प्रिय कबूतर को भी एक डिब्बे में बंद करके ले गए थे.
कई वर्षों से कबूतर पाल रहे वेंकटेश ने कबूतर की ऊर्जा, संवेदनशीलता और स्मरण क्षमता को जानाने के उद्देश्य से उसे सबरीमाला से छोड़ा. लेकिन चार दिन बाद वह कबूतर एक बार फिर अपने मालिक के वेंकटेश के पास वापस शबरीमाला पहुंच गया. वेंकटेश ने कहा कि कबूतरों का उड़ जाना आम बात है लेकिन उड़ने के दौरान वह बाज आदि जैसे पक्षी का शिकार बन सकता है. लेकिन बिना प्रशिक्षण के ही यह कबूतर सही रास्ते से वापस पहुंच गया.