दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : आसमान में 'रहस्यमयी' रोशनी सैटेलाइट थी, वैज्ञानिकों ने की पुष्टि

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में शनिवार को आसमान में देखी गई रहस्यमयी रोशनी के बारे में पता लगा लिया गया है. वैज्ञानिकों ने इसे सैटेलाइट बताया है. लोगों के मन में इस रोशनी को लेकर कई सवाल चल रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Apr 3, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 3:45 PM IST

Pieces of the burnt satellite fell to Ladbori
आसमान में देखी गयी रहस्यमयी रोशनी सेटेलाइट थी, वैज्ञानिकों ने की पुष्टि

नासिक: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार देर शाम को आसमान में रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी थी. यह रहस्यमयी रोशनी कुछ और नहीं, बल्कि सैटेलाइट थी. वैज्ञानिकों ने आज रविवार को इसकी पुष्टि कर दी है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इसके कुछ हिस्से मिले हैं. इस घटना के बाद से लोगों के मन में इस रोशनी को लेकर कई सवाल चल रहे थे, क्योंकि जिस तरीके से जलते हुए टुकड़े गिरे वह किसी के लिए भी चौंकाने वाला था.

सैटेलाइट के कुछ टुकड़े महाराष्ट्र के सिंदेवाही तालुका स्थित लाडबोरी गांव में गिरे. गांव में सैटेलाइट के कई टुकड़े मिले. जांच दल ने इन टुकड़ों की जांच की. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह उल्कापिंड नहीं बल्कि सैटेलाइट के टुकड़े हैं. खगोलविदों की एक टीम यहां पहुंच गई है और उनसे इन टुकड़ों को इकट्ठा कर रही है.

गांव में फैली दहशत

बीती रात लाडबोरी के लोगों ने तेज आवाज सुनी. यह आवाज हवाई जहाज के उड़ने के दौरान निकलने वाली आवाज की तरह लग रही थी. लेकिन चंद सेकेंड बाद ग्रामीणों ने एक बड़े धमाके की भी आवाज सुनी. जब लोग घर से बाहर निकल कर देखा तो इस स्थान पर कुछ अजीबोगरीब जले हुए उपकरण दिखाई पड़े. इससे गांव में दहशत फैल गयी.

ये भी पढ़ें- आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग हैरान-परेशान, वीडियो वायरल

खगोलविदों के अनुसार भारतीय समयानुसार शाम 6:11 बजे ब्लैकस्की नामक उपग्रह (a satellite called Blacksky) को न्यूजीलैंड के माहिया प्रायद्वीप से पृथ्वी से 430 किमी की ऊंचाई पर प्रक्षेपित किया गया था. खगोलविदों की एक टीम आज मौके पर पहुंच गई है और जले हुए उपग्रह के टुकड़े एकत्र करना शुरू कर दिया है.

सेटेलाइट के टुकड़े

चंद्रपुर के जिलाधिकारी अजय गुलहाने के अनुसार स्थानीय लोगों ने शनिवार को अपराह्न करीब 7.50 बजे सिंदेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में खुले भूखंड में लोहे का एक छल्ला पड़ा देखा. गुलहाने ने बताया कि मुंबई के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को यह जानकारी दे दी गई है और एक दल चंद्रपुर के गांव का दौरा कर सकता है.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह इसी तहसील के पवनपार गांव में सिलेंडरनुमा वस्तु पाई गयी. उन्होंने कहा, 'यह सिलेंडरनुमा वस्तु है जिसका व्यास एक से डेढ़ फुट है. इसे जांच से लिए रख लिया गया है. हमने कनिष्ठ राजस्व अधिकारियों को जिले के प्रत्येक गांव में भेजा है,ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं किसी गांव में और कोई वस्तु गिरी तो नहीं है.

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार शाम आसमान से दहकती हुई अज्ञात वस्तुएं गिरने की सूचना दी. पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि सिंदेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में शाम करीब पौने आठ बजे ‘एल्यूमिनियम और स्टील की एक वस्तु’ गिरी. इस तरह के दृश्य महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला और जलगांव जिलों में शाम करीब साढ़े सात बजे और पड़ोसी मध्य प्रदेश के बड़वानी, भोपाल, इंदौर, बैतूल और धार जिलों में भी देखने को मिले.

Last Updated : Apr 3, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details