पानीपत: हरियाणा के पानीपत तहसील कैंप में ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इंसान से जब गलती हो जाए तो उसका पश्चाताप उसे जरूर होता है. ऐसा ही मामला पानीपत के तहसील कैंप से सामने आया है. दरअसल 4 दिन पहले कुतिया के बच्चे को गाड़ी से कुचल कर मारने के मामले में फरार चले रहे आरोपी पिकअप चालक को नई पहल सोसाइटी की टीम ने पुलिस की मदद से आखिरकार पकड़ लिया और उससे कुतिया के पैर पकड़कर माफी मांगवाई. इसके अलावा आरोपी ड्राइवर ने जिंदगी भर शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करने का आश्वासन दिया. माफी और वचन देने के बाद वहीं मौजूद लोगों ने आपसी सहमति के बाद आरोपी को हिदायत देते हुए छोड़ दिया.
आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई है जो समालखा के चुलकाना गांव का रहने वाला है. नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुणाल ने बताया कि उनकी टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से कुत्तों को मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की गई. वहीं, पास में ही लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि एक पिकअप गाड़ी नंबर-HR67D4939 से छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला गया है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक ने हत्या की मंशा रखते हुए ही गाड़ी चढ़ाई है. क्योंकि उस वक्त पिकअप का कंडक्टर बाहर की ओर झांक रहा था. कंडक्टर ने कुत्तों को मरता हुआ लाइव देखा.