दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के कोरापुट में पिकअप वैन के पलटने से नौ लोगों की मौत, पीएम ने दुख जताया - पिकअप वैन के पलटने

ओडिशा के कोरापुट में एक पिकअप वैन के पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना पर पीएम मोदी ने खेद जताया है.

पिकअप वैन के पलटने से पांच लोगों की मौत
पिकअप वैन के पलटने से पांच लोगों की मौत

By

Published : Jan 31, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 9:44 AM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के कोरापुट में रविवार रात एक पिकअप वैन के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब वे शोक अनुष्ठान में शामिल होकर लौट रहे थे.

सभी मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ के निवासियों के रूप में हुई है. मरने वालों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें - हरियाणा के 14 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा सस्पेंड

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओडिशा के कोरापुट में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

Last Updated : Feb 1, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details