श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के निशान वाला विमान के आकार का गुब्बारा मिला है. पुलिस ने इस गुब्बारे को जब्त कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गुब्बारा राजौरी जिले के नौशेरा उपमंडल के डंडानी गांव में एक घर के पास पड़ा मिला था. इस पर स्थानीय लोगों ने गुब्बारे को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने गुब्बारे को जब्त करने के साथ ही वह उसे जांच के लिए अपने साथ ले गई.