दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी से पीआईए मार्क वाला गुब्बारा बरामद - राजौरी गांव जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के निशान वाला विमान के आकार का गुब्बारा मिला है. पुलिस ने इस गुब्बारे को जब्त कर लिया है.

jammu kashmir police
जम्मू-कश्मीर पुलिस (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 16, 2021, 6:05 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के निशान वाला विमान के आकार का गुब्बारा मिला है. पुलिस ने इस गुब्बारे को जब्त कर लिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गुब्बारा राजौरी जिले के नौशेरा उपमंडल के डंडानी गांव में एक घर के पास पड़ा मिला था. इस पर स्थानीय लोगों ने गुब्बारे को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने गुब्बारे को जब्त करने के साथ ही वह उसे जांच के लिए अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में मिला पाकिस्तान का गुब्बारा

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान से कोई गुब्बारा भारतीय सीमा में दाखिल हुआ हो, इससे पहले भी सीमा पार से गुब्बारे भारतीय इलाके में आए हैं. हाल ही में जम्मू के कोट भलवाल इलाके में पाकिस्तान से इसी तरह का गुब्बारा आया था. इसके अलावा हीरानगर, सांबा सेक्टर और रायपुर जगीर गांव में भी ऐसे गुब्बारे मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details