हैदराबाद : CEO भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के पद संभालने के एक दिन बाद ट्विटर के नए नियम जारी किये हैं. इसके मुताबिक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के यूजर्स बिना परमीशन किसी दूसरे की तस्वीर शेयर नहीं कर सकेंगे.
कंपनी ने अपनी नेटवर्क पॉलिसी के सख्त करे हुए बताया है कि ट्विटर के नए नियम के तहत, जो लोग सेलिब्रेटी नहीं हैं, वे ट्विटर से उन तस्वीरों या वीडियो को हटाने के लिए कह सकते हैं, जो बिना अनुमति पोस्ट की गई थी थी. ट्विटर ने पहले ही यूजर्स को दूसरों की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है.