केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से तमाम तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरी केदार मंदिर समिति हरकत में आ गई है. मंदिर समिति ने परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं. जिसमें लिखा है मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना वर्जित है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मंदिर समिति की ओर से धाम में यह बोर्ड भी लगाया गया है कि मंदिर और परिसर में मर्यादित वस्त्र धारण करें.
केदारनाथ में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पाबंदी बता दें कि अक्सर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले एक महिला का गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद मंदिर परिसर में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया था. इसी बीच एक युवक की ओर से युवती की मांग भरे जाने का वीडियो वायरल हो गया. इन वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई. लोगों ने मामले में मंदिर समिति को कटघरे में खड़ा किया. साथ ही मंदिर समिति से कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज
पहले मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की बात कही. अब बीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं. जिसमें साफ-साथ लिखा है कि मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें. इसके अलावा ये भी बोर्ड लगाए गए हैं कि मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो
बरहाल, देर से ही सही, लेकिन मंदिर समिति अब जाग गई है. मंदिर के भीतर पहले से ही मोबाइल फोन ले जाने, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके कई लोग मोबाइल को अंदर ले जाकर गर्भगृह की फोटो लेते हैं. साथ ही वीडियोग्राफी कर रील्स बनाते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में केदारनाथ गर्भगृह के रील्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. जो नियमों के विरुद्ध है. अब नियमों के विरुद्ध काम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल