पौड़ी:कहते हैं इंसान कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, कितना कामयाब ही क्यों न बन जाए, मां के लिए वो बच्चा ही रहता है. मां का प्रेम उनके लिए कभी कम नहीं होता. देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जब 28 सालों बाद अपने गांव पंचूर पहुंचे तो उनकी अपनी मां से मुलाकात हुई. मां को देखते ही योगी ने सबसे पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ होनी शुरू हो गई. लगातार चर्चा यही थी कि जब योगी आदित्यनाथ की मुलाकात उनकी मां सावित्री देवी से होगी तो वो क्षण बेहद भावुक होंगे और हुआ भी ऐसा ही. गाजे-बाजे के साथ घर में दाखिल हुए योगी आदित्यनाथ जैसे ही अपनी मां से मिले, वो आंखों में आंसू रोक नहीं पाए. मां और बेटे ने गले लगकर आपस में कुछ बात की. उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां को माला पहनाकर उनके चरण स्पर्श किए.
एक बेटे की मां से मुलाकात देखकर परिवार का हर सदस्य बेहद भावुक था. योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को थोड़ा कम सुनाई देता है. लिहाजा योगी ने थोड़ी ऊंची आवाज में मां से उनकी तबीयत का हाल पूछा. इस पर मां ने गढ़वाली बोली में कहा कि सब ठीक है और उनको अपने पास ही बैठा लिया.
ये भी पढ़ें: पंचूर गांव में सुबह की सैर पर निकले योगी, बच्चों-महिलाओं संग खिंचवाई सेल्फी
बीजेपी के दो बड़े नेता- एक प्रधानमंत्री और एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जब अपनी मां से मुलाकात करते हैं तो ये मुलाकात बेहद खास हो जाती है क्योंकि दोनों ही नेता लंबे समय बाद अपने घर-परिवार से मुलाकात कर पाते हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी गुजरात जाते हैं तो अपनी मां से मुलाकात जरूर करते हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद अपने गांव के छोटे से घर में अपनी मां के साथ दो दिन बिताने पहुंचे हैं, लिहाजा ये मुलाकात तो बेहद खास होनी ही थी.