दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम पत्र पर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री की तस्वीर - बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक छात्र के परिणाम पत्र पर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की फोटो लगा दी गई है. मामला सामने आने के बाद न सिर्फ इस पर राजनीति शुरू हो गई है बल्कि सफाई देने का दौर चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री की तस्वीर
मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री की तस्वीर

By

Published : Jun 25, 2021, 9:22 AM IST

पटना :बिहार विद्यालय समिति की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर एक छात्र के शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम पत्र पर उसकी जगह मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन (South Actress Anupama Parmeshwaran) की तस्वीर चस्पा दी गई है. इससे दो साल पहले भी कनिष्ठ अभियंता की भर्ती में अभिनेत्री सनी लियोनी का चुनाव होने पर सरकार की किरकिरी हुई थी.

बिहार के जहानाबाद जिला निवासी ऋषिकेश कुमार ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की वेबसाइट पर अपलोड परिणाम में उनकी जगह मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर चस्पा की गई है.

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम पत्र पर अभिनेत्री की तस्वीर

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi Yadav) यादव ने इस संबंध में ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह कहा गया है कि एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थी की जगह साउथ के फिल्मों के हीरोइन अनुपमा परमेश्वरन की फोटो लगा दी गई.

दरअसल, सोशल मीडिया में बिहार एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम वायरल हो रहा है. अभ्यर्थी के स्कोरशीट में उसकी जगह मलयालम एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगी हुई है. हालांकि परीक्षा परिणाम के स्कोर कॉर्ड में अभ्यर्थी का नाम ऋषिकेश लिखा है.

अधिकारियों ने कहा था सुधार देंगे : ऋषिकेश

ऋषिकेश ने निराशा के साथ पत्रकारों से कहा, 'यह पहला उदाहरण नहीं है. उसका फोटो मेरे एडमिट कार्ड पर लगा दिया गया था. जब मैंने इस मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया तो उन्होंने कहा कि वे इसमें सुधार कर देंगे और मुझे उसी प्रवेश पत्र के साथ अपनी परीक्षा देने को कहा गया था लेकिन जैसा कि परीक्षा परिणाम से स्पष्ट है, अब तक कुछ भी नहीं किया गया है.'

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
बिहार STET परीक्षा के रिजल्ट में साउथ की हीरोइन अनुपमा परमेश्वरन का रिजल्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए रिजल्ट पर सवाल भी खड़े किए हैं. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की नेत्री ऋतु जायसवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट किया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए रिजल्ट पर सवाल भी खड़े किए हैं. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की नेत्री ऋतु जायसवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट किया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को एसटीईटी (STET) परीक्षा पास करवा दी है. नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धांधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है. एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धांधली के साथ.'

'घोटाला, वो भी युवाओं के भविष्य के साथ!'
आरजेडी की नेता ऋतु जायसवाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पेज पर जब एसटीइटी अभ्यर्थी के स्कोर कार्ड के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाला जाता है तो उसमें कैंडिडेट का नाम ऋषिकेश कुमार और उसकी फोटो की जगह साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन का फोटो दिखाई देती है.

पढ़ें- अभी अमेरिका की ही कस्टडी में रहेगा मुंबई हमले में वांछित तहव्वुर राणा

बात दें कि ईटीवी भारत रिपोर्टर ने खुद बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जब ऋषिकेश कुमार नामक अभ्यर्थी का रोल नंबर और उसका पासवर्ड डाला तो नाम तो सही था, लेकिन अभ्यर्थी की जगह साउथ की हीरोइन का फोटो नजर आया.

इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा, 'बीएसईबी द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई थीं और इसलिए इस मामले को देखने और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.'

(भाषा इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details