दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : गिरफ्तार शराब माफिया का मंत्री तेज प्रताप के साथ क्या है कनेक्शन? वायरल हो रही फोटो - सिवान में तेज प्रताप का करीबी शराब के साथ गिरफ्तार

सिवान में शराब के साथ पकड़ाये तस्कर का वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल. शराब माफिया का बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप के अलावा पूर्व विधायक अनन्त सिंह के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेज प्रताप यादव और अनंत सिंह के साथ शराब माफिया का फोटो राजनीति गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Photo of liquor smuggler with Tej Pratap
Photo of liquor smuggler with Tej Pratap

By

Published : Jun 18, 2023, 3:59 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में 14 जून 2023 को चेकिंग के दौरान पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोलू कुमार पिता मनोज कुमार एवं रौशन कुमार के रूप में की गयी. यह खबर जैसे ही मीडिया में आयी उसके बाद बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ गोलू कुमार का फोटो तेजी वायरल होने लगा.

इसे भी पढ़ेंः Siwan Liquor Smuggler Oath: 'शराब गंदी चीज है..अब नहीं बेचेंगे', सिवान में शराब तस्कर ने ली शपथ

तेज प्रताप के संगठन DSS का है सदस्यः तेज प्रताप के साथ जो फोटो वायरल हो रहा उसमें गोलू एक सर्टिफिकेट लेते हुए दिखाई दे रहा है. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप ने धर्म निरपेक्ष एकता मंच बनाया था उसका सदस्य गोलू भी बना था. उसी समय तेज प्रताप से प्रमाण पत्र लेते हुए का फोटो है. इसके अलावा मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ भी गोलू कुमार का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले भी जेल जा चुका है तेज प्रताप का करीबीः बताया जाता है कि गोलू कुमार पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मंत्री तेजप्रताप यादव के काफी करीबी है. उत्तर प्रदेश के रास्ते से पटना में शराब ले जाने की कोशिश कर रहा था तभी बॉर्डर पर पकड़ा गया था. पकड़ा गया शराब माफिया पहले भी जेल जा चुका है. गोलू कुमार एवं रौशन कुमार 2016 में फतुहा थाना में एटीएम फ्रॉड में जेल भेज गया था. 2020 में फतुहा थाना से मोटरसाइकिल चोरी में भी जेल जा चुका है. 2023 में खाजेकलां थाना के अंतर्गत पोक्सो एक्ट में जेल भेजा गया था. फतुहा में दर्ज SC/ST एक्ट मामले में फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details