मुंबई:मुंबई में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग मामले को सीबीआई को सौंपा दिया गया. तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जांच शुरू की थी. फोन टैपिंग के मामले में पुलिस विभाग ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कोथरुड थाना के गिरीश महाजन से पूछताछ की थी. सूत्रों ने जानकारी दी है कि शिंदे सरकार ने राज्य में सत्ता हस्तांतरण के बाद इन दोनों मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इसलिए शिंदे सरकार ने ठाकरे को एक बार फिर झटका दिया है.
फोन टैपिंग का मामला: महाविकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में अवैध फोन टैपिंग के मामले सामने आए. इस मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर पुणे और मुंबई में महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं के फोन टैप करने का आरोप लगा था. अब सूत्रों से खबर मिली है कि शिंदे सरकार ने इस मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया है.