दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लापता हाेने के 24 घंटे के भीतर ही परिवार काे मिल गया किशोर - मध्य प्रदेश का मानसिक रूप से कमजोर

मानसिक रूप से कमजोर एक किशोर का उसके लापता होने के 24 घंटे भीतर ही पता लगा लिया गया.

लापता
लापता

By

Published : Aug 29, 2021, 3:02 PM IST

ठाणे: मानसिक रूप से कमजोर एक किशोर को उसके लापता होने के 24 घंटे बाद ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में उसके परिवार से मिलवा दिया गया. उसने एक बाजू पर मोबाइल फोन नंबर टैटू के रूप में गुदवा रखा था जिसकी मदद से उसे परिवार से मिलवा दिया गया.

महाराष्ट्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि लड़के को शुक्रवार शाम को ठाणे जिले में डोम्बिवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमते हुए देखा गया था. उसने आरपीएफ कर्मियों को बताया कि उसका नाम अंकित है और वह जबलपुर का रहने वाला है.

जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि उसकी एक बाजू पर एक मोबाइल फोन नंबर गुदा हुआ है. आरपीएफ ने उस मोबाइल नंबर पर फोन किया. फोन एक महिला ने उठाया जिसमें पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंकित बृहस्पतिवार को लापता हो गया था.

अधिकारी ने बताया कि लड़के को शनिवार रात को उसके माता-पिता से मिलवाया गया. उन्होंने बताया कि लड़का जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन पर चढ़ गया होगा और ठाणे पहुंच गया होगा.

इसे भी पढ़ें :प्रतापगढ़ में लापता हुआ बच्चा 8 घंटे बाद उन्नाव में मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details