दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PHDCCI ने 2027 तक 750 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य के लिए 75 उत्पादों की पहचान की - PHDCCI President Sanjay Aggarwal

उद्योग मंडल PHDCCI ने नौ क्षेत्रों के ऐसे 75 संभावित उत्पादों की पहचान की है जिनके जरिये भारत 2027 तक 750 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल कर सकता है. इन क्षेत्रों में कृषि और खनिज शामिल हैं. इसके अलावा उद्योग मंडल ने इन उत्पादों के लिए अमेरिका और यूरोप सहित कई बाजारों की भी पहचान की है. पढ़ें पूरी खबर...

उत्पाद
उत्पाद

By

Published : Sep 12, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : उद्योग मंडल PHDCCI ने नौ क्षेत्रों के ऐसे 75 संभावित उत्पादों की पहचान की है जिनके जरिये भारत 2027 तक 750 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल कर सकता है. इन क्षेत्रों में कृषि और खनिज शामिल हैं. इसके अलावा उद्योग मंडल ने इन उत्पादों के लिए अमेरिका और यूरोप सहित कई बाजारों की भी पहचान की है.

PHDCCI के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (PHDCCI President Sanjay Aggarwal) ने कहा कि 2027 तक 750 अरब डॉलर के वस्तुओं के निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, मेक्सिको तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

उद्योग मंडल की रिपोर्ट के अनुसार, 75 संभावित उत्पादों में मछली, कपास, अयस्क, खनिज ईंधन, रसायन, रबड़, कपड़ा, जूते-चप्पल, लौह एवं इस्पात, बॉयलर, इलेक्ट्रिक मशीनरी, वाहन, विमान, फर्नीचर, खिलौने और खेल का सामान शामिल है.

फिलहाल इन 75 संभावित उत्पादों का देश के निर्यात में योगदान 127 अरब डॉलर का है. यह कुल निर्यात का करीब 46 प्रतिशत है. वैश्विक स्तर पर इन 75 उत्पादों का कुल वैश्विक निर्यात में 75 प्रतिशत हिस्सा है. वहीं भारत का इन 75 उत्पादों में हिस्सा मात्र 3.6 प्रतिशत का है.

पढ़ें :आदेश गुप्ता ने की PHDCCI पदाधिकारियों के साथ बैठक, मुख्य बातों पर हुई चर्चा

उद्योग मंडल ने जिन 75 बाजारों की पहचान की है उनमें रूस, बांग्लादेश, वियतनाम, नेपाल, ब्राजील, पोलैंड, इटली और थाइलैंड शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details