दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'किसान आंदोलन से तीसरी तिमाही में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान' - जुर्माना और बिजली संशोधन विधेयक

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ने कहा, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन से खासकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था बाधित हुई है, जिसके चलते दिसंबर तिमाही में 70 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होगा.

Farmer agitation
किसान आंदोलन

By

Published : Jan 1, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:41 AM IST

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन से खासकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने से दिसंबर तिमाही में 70,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होगा. उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ने बृहस्पतिवार को यह कहा.

उद्योग मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, अब तक 36 दिन के किसान आंदोलन से 2020-21 की तीसरी तिमाही में 70,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान अनुमानित है. इसका कारण खासकर पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में आपूर्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होना है.

उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कृषि अवशेषों को जलाने को लेकर जुर्माना और बिजली संशोधन विधेयक, 2020 (सब्सिडी मामला) को लेकर सहमति बन गयी है. उद्योग मंडल अब दो अन्य मसलों के जल्द समाधान की उम्मीद कर रहा है.

पढ़ें : 2021 में भारतीय विदेश मंत्रालय के सामने प्रमुख चुनौतियां

केंद्र सरकार और किसानों के बीच तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिये कानूनी गारंटी को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि आंदोलन से खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, परिधान, वाहन, कृषि मशीनरी, सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापार, पर्यटन, होटल और रेस्तरां तथा परिवहन क्षेत्र आंदोलन से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details