नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की घोर लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि चाय नहीं मिलने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सर्जरी छोड़कर ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए. मामला प्रकाश में आने के बाद एक जांच कमेटी गठित की गई है. जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राऊत ने इसे गंभीर मामला बताया.
आरोप है कि ऑपरेशन से पहले आरोपी डॉ. तेजराम भलावी को चाय के लिए बुलाया गया, लेकिन किसी ने उन्हें चाय नहीं दी. इसलिए डॉक्टर भलावी ने सर्जरी बीच में ही छोड़ दी और ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए. परिवार नियोजन सर्जरी के लिए आई चार महिलाओं को एनेस्थेटिक इंजेक्शन देने के बाद ऐसी हरकत की गई. चाय न मिलने से परेशान होकर डॉक्टर भलावी ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए. डॉक्टर के इस व्यवहार के कारण ऑपरेशन के लिए बेहोशी की हालत में पहुंची महिलाओं को इंतजार करना पड़ा. इस घटना के सामने आने के बाद उस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.