दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में चाय नहीं मिलने पर डॉक्टर सर्जरी बीच में छोड़कर भागा, केस दर्ज करने की मांग

महाराष्ट्र के नागपुर में एक डॉक्टर ने अजीबोगरीब हरकत की. चाय नहीं मिलने से नाराज डॉक्टर ऑपरेशन बीच में ही छोड़कर चला गया. Walk Out From Operation Theater-PHC Doctor Left Surgery

PHC Doctor Left Surgery And Walk Out From Operation Theater Due To Not Getting Tea In Nagpur Maharashtra
महाराष्ट्र में चाय नहीं मिलने पर डॉक्टर सर्जरी बीच में छोड़कर चला गया, केस दर्ज करने की मांग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 1:23 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की घोर लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि चाय नहीं मिलने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सर्जरी छोड़कर ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए. मामला प्रकाश में आने के बाद एक जांच कमेटी गठित की गई है. जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राऊत ने इसे गंभीर मामला बताया.

आरोप है कि ऑपरेशन से पहले आरोपी डॉ. तेजराम भलावी को चाय के लिए बुलाया गया, लेकिन किसी ने उन्हें चाय नहीं दी. इसलिए डॉक्टर भलावी ने सर्जरी बीच में ही छोड़ दी और ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए. परिवार नियोजन सर्जरी के लिए आई चार महिलाओं को एनेस्थेटिक इंजेक्शन देने के बाद ऐसी हरकत की गई. चाय न मिलने से परेशान होकर डॉक्टर भलावी ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए. डॉक्टर के इस व्यवहार के कारण ऑपरेशन के लिए बेहोशी की हालत में पहुंची महिलाओं को इंतजार करना पड़ा. इस घटना के सामने आने के बाद उस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : बेड के लिए एक लाख रुपये मांगने वाले तीन डॉक्टर गिरफ्तार

आरोप है कि चाय नहीं मिलने पर डॉक्टर ने सर्जरी बीच में ही छोड़ दी. जिला प्रशासन द्वारा तत्काल दूसरे डॉक्टर की व्यवस्था की गई. जिला परिषद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय कमेटी से जांच के आदेश दिये हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राउत ने कहा कि चाय नहीं मिलने के कारण डॉक्टर ने सर्जरी छोड़ दी. डॉक्टर भलावी के खिलाफ जिला परिषद प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. कुंदा राऊत ने यह भी मांग की कि डॉ. भलावी के खिलाफ आईपीसी 304 के तहत शिकायत दर्ज की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details