नई दिल्ली : मालाबार 2020 का दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर 2020 तक उत्तरी अरब सागर में आयोजित किया जाएगा. भारत, अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया की नौसेना अभ्यास करेंगी.
पहला चरण बंगाल की खाड़ी में 3 से 6 नवंबर को हुआ था. दूसरे चरण में नौसेना के विक्रमादित्य कैरियर बैटल ग्रुप और यूएस नेवी के निमित्ज कैरियर स्ट्राइक ग्रुप आकर्षण का केंद्र होंगे. दोनों पोत, अन्य जहाजों, पनडुब्बी और भाग लेने वाले नौसेना के विमानों के साथ चार दिनों तक अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.
इस बार विक्रमादित्य से एमआईजी 29के विमान, निमित्ज से एफ 2-हॉके और एमआईजी 29 के क्रॉस-डेक उड़ान का अभ्यास शामिल है. इसके अलावा उन्नत सतह और पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास, सीमांसशिप के विकास और हथियार फेरिंग भी चार मित्र राष्ट्रों के बीच अंतर-संचालन और तालमेल को बढ़ाने के लिए किए जाएंगे.
स्वदेशी पनडुब्बी खंडेरी भी दिखेगी
विक्रमादित्य और इसके लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर एयर-विंग्स, स्वदेशी विध्वंसक कोलकाता और चेन्नई के अलावा, स्टील्थ फ्रिगेट तलवार, फ्लीट सपोर्ट शिप दीपक और इंटीग्रल हेलिकॉप्टर भी अभ्यास में भाग लेंगे, जिसकी अगुवाई पश्चिमी एडमिरल के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन करेंगे. भारतीय नौसेना के स्वदेशी निर्मित पनडुब्बी खंडेरी और P8I समुद्री टोही विमान भी अभ्यास के दौरान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे.