लखनऊ : शनिवार देर रात पीजीआई में भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के पुत्र प्रकाश मिश्रा की मौत मामले में उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया है. सोमवार को डिप्टी सीएम ने ट्वीट करके कहा है कि यह बहुत ही दुखद घटना है. पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे निधन के मामले में प्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से हटा दिया गया है. वह संविदा पर तैनात थे. भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस संबंध में निदेशक, पीजीआई को चेतावनी भी दी गई है.
यूपी की चिकित्सा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल :पूर्व सांसद के बेटे की मौत का खबर से प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर उंगलियां उठने लगी हैं. यह मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष के अलावा लोगों का कहना है कि कि अगर गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया जा रहा है तो ओपीडी में मरीजों का क्या इलाज मिलता होगा. इस मामले के बाद पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. फिलहाल सोमवार सुबह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई की बात कही है.