दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PGI चंडीगढ़ के 87 डॉक्टर समेत 146 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - चंडीगढ़ में रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

पिछले दो दिनों में चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर और स्टाफ को मिलाकर कुल 146 कोरोना पॉजिटिव (corona positive doctor in chandigarh pgi) मिले हैं. जिससे कि चंडीगढ़ पीजीआई में हड़कंप मचा हुआ है.

pgi
pgi

By

Published : Jan 6, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:31 PM IST

चंडीगढ़: देश में कोरोना के साथ ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि देश में ओमीक्रोन के मामले 2600 से ज्यादा हो चुके हैं. हरियाणा से लेकर चंडीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों में चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर और स्टाफ को मिलाकर कुल 146 कोरोना पॉजिटिव (corona positive doctor in chandigarh pgi) मिले हैं. जिससे कि चंडीगढ़ पीजीआई में हड़कंप मचा हुआ है.

चंडीगढ़ पीजीआई की प्रोफेसर वीकेएस लक्ष्मी ने बताया कि ये मामले पिछले दो दिनों में (covid-19 cases in pgi chandigarh) आए हैं. ये सब मामले माइल्ड हैं और सभी को क्वारंटीन किया गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है. इसके अलावा चंडीगढ़ सेक्टर-16 अस्पताल और सेक्टर-32 के अस्पताल में हेल्थ केयर वर्कर, डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलाकर 196 के करीब कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये मामले पिछले दस दिनों में सामने आए हैं.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details