बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में परीक्षा के दौरान एक ही सेट का प्रश्नपत्र दिए जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में विश्वविद्यालय के छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर यह कैसे संभव हुआ.
दरअसल, बीते सात मई को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में अनेस्थिसियोलॉजी (निश्चेतनाविज्ञान) की स्नातकोत्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी, विजयवाड़ा में यही परीक्षा 12 मई को थी. इसके बाद यह बात सामने आई कि राज्य अलग होने के बावजूद दोनों ही प्रश्नपत्र बिल्कुल समान थे. हालांकि मामला सामने आने पर दोनों ही विश्वविद्यालयों की तरफ से कहा गया कि यह कोई धोखाधड़ी का मामला नहीं, बल्कि महज एक गलती थी.