दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित दोस्तों को बचाने आए शख्स को PG संचालक ने मारा चाकू - PG operator stabbed a man

बेंगलुरु में पीजी में रह रहे तीन दोस्त कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके बाद पीजी मालिक के रिश्तेदार ने उन पर पीजी खाली करने का दवाब बनाया. इस बीच तीनों ने अपने एक दोस्त को मदद के लिए बुलाया, जिसे पीजी मालिक के रिश्तेदार सिजो जॉर्ज ने चाकू मार दिया. पुलिस ने सिजो जॉर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मारा चाकू
मारा चाकू

By

Published : May 24, 2021, 9:04 AM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी में एक पीजी मालिक के रिश्तेदार ने किरायेदार को चाकू घोंप दिया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मिकोलाउत (Micolaout) थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि पीजी में रहने वाले तीन दोस्त, अचानक एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे. इस बीच जांच करवाने पर पता चला कि तीनों दोस्त कोरोना संक्रमित हैं. बता दें कि वे तीनों एक साथ एक ही निजी कंपनी में काम भी करते थे.

पढ़ें-सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

इस दौरान तीनों किरायेदारों के कोरोना संक्रमित आने की खबर मकान मालिक के रिश्तदारों को लगी, जिसके बाद उनके द्वारा तीनों को पीजी खाली करने को कहा गया. वहीं, बढ़ते विवाद के बीच तीनों ने अपने एक दोस्त को मदद के लिए बुलाया.

बताया जा रहा है कि तीनों के बुलाने पर उनका जेपी नगर स्थित दोस्त अतुल मौके पर पहुंचा. मकान मालिक के रिश्तेदार सिजो जॉर्ज और अतुल के बीच विवाद इतान बढ़ गया कि, जॉर्ज ने अतुल को चाकू घोंप दिया, जिसके बाद अतुल खून से लथपथ हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है.

पढ़ें-थाने में युवक को पेशाब पिलाने वाले पीएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वहीं, हमले की सूचना मिलते ही मिकोलाउत (Micolaout) थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित शिकायत पर पीजी मालिक के रिश्तेदार सिजो जॉर्ज पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

हमले में घायल अतुल का आरोप है कि सिजो जॉर्ज ने उनके साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर उन पर चाकू से वार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details