चेन्नई : अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने तमिलनाडु के चेन्नई स्थित आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में ग्लोबल ड्रग डिवेलपमेंट सेंटर की स्थापना की है. इस सेंटर को रिसर्च और विकास क्षमताओं को एक छत के नीचे लाने के लिहाज से कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह इंटीग्रेटेड सेंटर, फाइजर के नए इनोवेटिव प्रोजेक्ट को पूरा करेगा. फाइजर का यह सेंटर दुनियाभर में स्थापित 12 ग्लोबल सेंटर के नेटवर्क का हिस्सा होगा. यहां 250 से ज्यादा साइंटिस्ट और रिसर्चर काम करेंगे.
फाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर एस श्रीधर ने कहा कि कंपनी ने IIT मद्रास रिसर्च पार्क में 61 हजार वर्ग फुट के रिसर्च और टेक्नॉलजी सेंटर में 20 मिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 150 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया है. यहां दवाओं पर शोध और निर्माण दोनों किए जाएंगे. फाइजर के भारत में विशाखापत्तनम, अहमदाबाद और गोवा में मैन्युफैक्चरिंग साइट्स हैं, फाइजर के पास चेन्नै में 300 से अधिक कर्मचारियों की टीम और एक सर्विस सेंटर भी है.