दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कोरोना से मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे PFI कार्यकर्ता

राजस्थान के जयपुर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता कोरोना के कारण मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने बताया कि वह अब तक 75 शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं.

PFI कार्यकर्ता
PFI कार्यकर्ता

By

Published : May 3, 2021, 2:46 PM IST

जयपुर :राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कब्रिस्तान में जैसे ही किसी लाश के साथ कोई एम्बुलेंस आती है, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ता उसका अंतिम संस्कार करते हैं.

यह कार्यकर्ता नमाज ए जनाजा अदा करते हैं वो भी सामाजिक दूरी के साथ. नमाज के बाद उसकी दफन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जयपुर के जिलाध्यक्ष इमरान खान का कहना है कि हमने लोगों का एक समूह बनाया है, जिसमें हमें इस बात की पूरी जानकारी मिलती है कि किस कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए कितने बजे जनाजा पहुंचेगा.

इस समय हम सभी तैयार होकर वहां पहुचते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास दो टीमें हैं, एक टीम घाट गेट कब्रिस्तान में और एक टीम शास्त्री नगर कब्रिस्तान में सेवारत है.

अंतिम संस्कार कर रहे PFI कार्यकर्ता

इमरान खान का कहना है कि एक दिन सभी लोगों को मरना है, तो फिर हम मौत से क्यों डरें. यह सोचकर ही हम कोरोना महामारी के कारण मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार को पूरा करते हैं.

पढ़ें- कोटा में कोचिंग की नींव रखने वाले वीके बंसल का काेराेना से निधन

उन्होंने कहा कि हम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI) के कार्यकर्ता अब तक कब्रिस्तान में लगभग 75 शवों को दफना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details