नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद दिल्ली में पार्टी महासचिव ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस ने पार्टी के खिलाफ 2019 में उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर करने का बदला ले रही है. वहीं यूपी पुलिस का आरोप है कि पीएफआई सदस्य राज्य के विभिन्न स्थानों पर श्रृंखलाबद्ध हमलों की योजना बना रहे थे.
पीएफआई ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा आतंकी हमले की एक हास्यास्पद व नकली कहानी बनाकर अपने सदस्यों अशद और फिरोज की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. दोनों व्यक्ति केरल के निवासी हैं और संगठन विस्तार कार्य के लिए पश्चिम बंगाल और बिहार गए थे. पीएफआई के महासचिव अनीस अहमद ने कहा कि 11 फरवरी की सुबह 5:40 बजे दोनों कटिहार, बिहार से मुंबई के लिए ट्रेन में सवार हुए. उनके परिवारों के अनुसार उन्होंने 11 फरवरी की शाम को आखिरी बार उनसे संपर्क किया. इसके बाद वे अपने फोन पर उपलब्ध नहीं थे. परिवार ने 16 फरवरी की सुबह केरल के स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस की कहानी फर्जी बताई
उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस द्वारा एक नकली कहानी बनाई जा रही है, जैसे कि फिल्म की स्क्रिप्ट बनाई जाती है. यूपी पुलिस द्वारा 11 फरवरी को अशद और फिरोज की गिरफ्तारी और 16 फरवरी को मीडिया के सामने पेश करना, यूपी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित करने का एक फर्जी प्रयास है. उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि शाम के समय ट्रेन यूपी से होकर जा रही थी. शायद दोनों को यूपी एसटीएफ ने यूपी के किसी रेलवे स्टेशन से पकड़ा और अवैध हिरासत में रखकर प्रताड़ित किया.